किसी व्यक्ति को घर वापस कैसे बुलाएँ, खोये हुए व्यक्ति का पता कैसे लगायें| घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस कैसे बुलाएं ? घर से लापता व्यक्ति का पता कैसे लगाएं ? यह सवाल हमारे मन में बार-बार तब आता है जब कोई हमारा प्रिय जन घर से चला जाता है और लौटकर काफी दिनों तक नहीं आता है या हमारे काफी प्रयास करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल पाता है। ऐसे में हमें यह भी नहीं पता होता है कि वह जीवित है या नहीं/
कभी कभी किसी व्यक्ति के चले जाने के पीछे हैं पारिवारिक तनाव या मेंटल प्रॉब्लम या किसी के द्वारा किया गया कोई तांत्रिक प्रभाव भी हो सकता है। कभी-कभी लोग किसी को बहला-फुसलाकर भी कहीं ले जाते हैं जहां से उनका आना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है।
कभी कभी किसी व्यक्ति के चले जाने के पीछे हैं पारिवारिक तनाव या मेंटल प्रॉब्लम या किसी के द्वारा किया गया कोई तांत्रिक प्रभाव भी हो सकता है। कभी-कभी लोग किसी को बहला-फुसलाकर भी कहीं ले जाते हैं जहां से उनका आना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है।
जब काफी दिनों तक ढूंढने के पश्चात भी उस व्यक्ति का कोई पता नहीं चलता है तो इस अवस्था में व्यक्ति सोच में पड़ जाता है कि उस गुमशुदा व्यक्ति की तलाश कैसे की जाए। कैसे पता लगाया जाए कि वह जीवित है भी या नहीं। तो शास्त्रों में कई विधान ऐसे बताए गए हैं जिनके द्वारा हम गुमशुदा व्यक्ति की खोज कर सकते हैं यह जान सकते हैं कि एक वह जीवित है या नहीं।
यहां मैं आपको एक सरल और अनुभूत प्रयोग बताने वाला हूं जिसे आप आसानी से अपने घर पर ही कर सकते हैं । इसके लिए आप को एक साथ भोजपत्र पर अष्टगंध या केसर की सहायता से हैं एक पंचदशी यंत्र लिखना होगा, वही यंत्र ऊपर Image में दिखाया गया है। उस यंत्र के नीचे गए हुए व्यक्ति और उसकी माता का नाम भी लिखना है।
यहां मैं आपको एक सरल और अनुभूत प्रयोग बताने वाला हूं जिसे आप आसानी से अपने घर पर ही कर सकते हैं । इसके लिए आप को एक साथ भोजपत्र पर अष्टगंध या केसर की सहायता से हैं एक पंचदशी यंत्र लिखना होगा, वही यंत्र ऊपर Image में दिखाया गया है। उस यंत्र के नीचे गए हुए व्यक्ति और उसकी माता का नाम भी लिखना है।
यंत्र बनाने के पश्चात उस यंत्र का धूप दीप आदि से पंचोपचार पूजन करें और नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जब करें जिससे य मंत्र और यंत्र सिद्ध हो जाएगा फिर इस अभिमंत्रित यंत्र को घर से गए हुए व्यक्ति के किसी भी वस्त्र के साथ लपेट कर रख दें।
// ओम कलीम् ज्ञयानि नामपि चेतानसि देवि भगवती हि सा / बलादाकृषय मोहा ये महामाया पृयच्छति क्लीं ओम् //
आप उस वस्त्र में लपेटे हुए यंत्र के ऊपर कोई भारी चीज रख दें और फिर हर रोज उस यंत्र के समक्ष इस मंत्र का 21 बार जाप करते रहें। ऐसा आपको लगभग 21 दिन या 41 दिन तक करना है। इतने दिनों के भीतर ही गया हुआ व्यक्ति वापस कर आ जाएगा या अगर वह किसी बंधन या वशीकरण में है तो भी आपको पता चल जाएगा। अगर व्यक्ति घर आ जाए तो इस यंत्र का पंचोपचार पूजन कर इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
No comments:
Post a Comment
comment karne se pehale comment as ke niche profile select karna na bhule